हम जिएंगे और मरेंगे ये वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिए, तिरंगा-तिरंगा घर-घर तिरंगा लहराना है। जैसे गीतों से शनिवार की शाम रोशन हुई। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी देवी पटेल, माननीया सांसद फूलपुर एवं विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर, केन्द्र के निदेशक प्रो0 सुरेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मानित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जैसे ही सुर संग्राम के विजेता मोहन राठौर का आगमन मंच पर हुआ पूरा प्रेक्षागृह तालियों से गूंज उठा। उन्होंने भोजपुरी व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनके एक-एक गीत पर तालियां बजती रहीं। मोहन राठौर को सुनने के लिए सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में भीड़ एकत्रित हो गई थी। शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी।
दूसरी ओर इस अवसर पर नृत्य संरचनाकार सुश्री रानी खानम के निर्देशन में दिव्यांगों एवं अन्य कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर  आधारित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने महिलाओं के  अधिकारों, लैंगिक समानता और दिव्यांगता जैसे मुद्दों में नृत्य प्रस्तुतियां देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।
उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत आजादी के 75 साल पूरे होने पर दिव्यांग कलाकारों द्वारा अध्यात्मिकता एवं योगा के द्वारा अराजकता को कैसे दमन किया जाता है, के प्रस्तुति के द्वारा बाखूबी से दर्शाया है। 
इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक एवं केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top