हंडिया नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा व उप प्रधानाचार्य कैप्टन राजेश तिवारी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को 15 एन सी सी बटालियन के कैडेटों और छात्र छात्राओं द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।

तिरंगा यात्रा के दौरान उत्साह से भरे हुए बच्चे देशप्रेम और देशभक्ति से संबंधित जय हिंद, जय भारत,वंदे मातरम, भारत माता की जय,विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जो रोड पर आने जाने वाले आम नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था ।

तिरंगा यात्रा कॉलेज प्रांगण से प्रारम्भ होकर लाक्षागृह रोड, लाला बाजार से होते हुए बासुपुर चौराहे से हंडिया पॉलिटेक्निक होते हुए कॉलेज प्रांगण में समाप्त हुई ।

तिरंगा यात्रा के समापन पर प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने बच्चों को आजादी के विषय मे विस्तार से बताया।

इस अवसर सेकंड ऑफिसर अरविन्द कुमार सिंह,डॉक्टर शुभाशीष बनर्जी,अखिल कुमार सिंह,राधेमोहन यादव,विनय कुमार सिंह, डॉक्टर अनुराग कुरील,शिव प्रकाश कुशवाहा,सुनील गुप्ता,अवधेश यादव,अजीत कुमार,चेतना सिंह,प्रतिभा सिंह,पूनम कुमारी,सीमा यादव,श्रीमती नीरज आदि अध्यापकों का सहयोग तिरंगा यात्रा में सराहनीय रहा।

रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी



एक टिप्पणी भेजें

 
Top