अचानक मौसम परिवर्तन होते ही बच्चों को सर्दी,जुखाम, बुखार जैसी कई तरह की बीमारियां होना शुरू हो गई है l जिसे लेकर हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले सीएचसी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बीमारियों से बचाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है l
पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए सीएचसी हंडिया के अधीक्षक डॉ सुरेश यादव ने कहा कि वायरल बीमारियों का सीजन चालू हो चुका है,ऐसे में बच्चों को सर्दी,जुखाम, बुखार जैसी वायरल बीमारियां तेजी के साथ हो रही है l उन्होंने कहा कि सीजनल बीमारी के साथ-साथ कोविड-19 का भी दौर चल रहा है,जो इसी के सिंपटम्स के साथ मिलता जुलता है l ऐसे में हम सबको इसे मेजॉरिटी में लेकर ध्यान रखना होगा कि इस तरह की लक्षण मिलते ही हमें चिकित्सालय जा कर डॉक्टरों से बिना देरी किए परामर्श लेते हुए कोविड-19 rt-pcr का जांच जरूर करा लें l उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 के समय जो हम सतर्कता बरत रहे थे इस वक्त भी हमें उसी सतर्कता के साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए l 

मंकी पाक्स जैसे संक्रमण के विषय पर पूछने पर उन्होंने बताया कि उसके लिए सीएससी के अंदर वर्तमान समय में एक बेड लगाया गया है, यदि इस लक्षण वाले मरीज आते हैं तो उन्हें इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया जाएगा जहां उनका सही इलाज हो सके l

आनंद त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top