हमारी धरती और उस पर निवास कर रही आम जनजीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,मंगलवार को नेशनल इण्टर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा व उप प्रधानाचार्य कैप्टन राजेश तिवारी के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज डॉक्टर वी के सिंह ने कालेज परिसर में उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण करते हुए, वहां उपस्थित अध्यापकों और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता को विस्तार पूर्वक समझाया।

प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने भी कॉलेज परिसर में छात्रों के साथ वृक्षारोपण करते हुए छात्रों को अपने घर एवम गांव में पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया।

उप प्रधानाचार्य कैप्टन राजेश तिवारी ने भी एन सी सी कैडेटों के साथ वृक्षारोपण करते हुए वहां मौजूद छात्रों को  पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र,उप प्रधानाचार्य कैप्टन राजेश कुमार तिवारी,पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर धीरेन्द्र द्विवेदी,डॉक्टर विवेक पाण्डेय, प्रसून कुमार सिंह आदि लोग वहां मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top