इलाहाबाद विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर आर. एस. सिंह ने वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

आर. एस. सिंह वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ ही मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (मोनिरबा) के निदेशक के रूप में भी कार्य करेंगे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के पश्चात कुलसचिव प्रो. एन. के. शुक्ला के द्वारा प्रो. आर. एस. सिंह को वाणिज्य विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। प्रोफेसर आर. एस. सिंह पूर्व में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधीन एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष,भूगोल विभाग प्रो. बी. एन. सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. एस. आई. रिज़वी, वाणिज्य विभाग के प्रो. ए. के. सिंघल, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. आर. के. सिंह समेत विभाग के सभी फैकल्टी मेंबर्स, शोध छात्र एवं स्टाफ के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. बृजेश पाण्डेय, एस. पी. एम. डिग्री कॉलेज के डॉ. के. बी. श्रीवास्तव, डॉ. सर्वेश, डॉ. आलोक, डॉ. प्रज्ञा, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के डॉ. एस. के. निगम आदि ने उपस्थित रहकर उन्हें शुभकामनायें व बधाइयाँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top