हंडिया खास रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडे से हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद ने मुलाकात कर स्टेशन पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए उन्हें चार सूत्री ज्ञापन दिया l
ज्ञापन के माध्यम से हंडिया विधायक ने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कि प्रयागराज से वाराणसी के बीच में हंडिया खास रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है यहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन दिल्ली मुंबई कोलकाता मद्रास जैसे बड़े शहरों में आते जाते रहते हैं l ट्रेनों का ठहराव ना होने की वजह से इन सभी लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है l
इसके साथ ही यहां पॉलिटेक्निक एवं आयुर्वेद कॉलेज व डिग्री कॉलेज ला कॉलेज जैसी अन्य बड़ी संस्थाएं हैं जहां कई बड़े शहरों के छात्र एडमिशन ले कर पढ़ाई करते हैं जिन्हें बराबर यहां आना जाना होता है ट्रेनों की सुविधा ना होने की वजह से उन्हें दीपक नाइयों का सामना करना पड़ता है l
हंडिया से प्रतिदिन इलाज कराने के लिए मरीजों को बड़ी-बड़ी शहरों में जाना पड़ता है l हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है l इसलिए दिल्ली मुंबई कोलकाता और मद्रास जैसे बड़े शहरों की ट्रेनों का यहां ठहराव अति आवश्यक है l
अपने अंतिम मांग में हंडिया विधायक ने रेलवे प्रशासन से कहा है कि सैदाबाद रेलवे स्टेशन की मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न किया जाए एवं सैदाबाद रेलवे स्टेशन के पूरब प्राइमरी स्कूल तक पहुंचने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया जाए l
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें