संगम नगरी के हंडिया तहसील स्थित प्रसिद्ध कुंदौरा महादेव मंदिर मे मंगलवार तेरस पर्व के दिन हर-हर बम-बम के जयकारों के साथ गंगा स्नान करके भारी संख्या में शिव भक्तों के साथ कुंदौरा महादेव मंदिर पहुंचे कांवरियों ने ब्रह्म मुहूर्त से ही सच्ची आस्था के साथ बोलबम, ओम नमः शिवाय, शिव शिव जैसे जयकारों के साथ बाबा कुंदौरा महादेव का जलाभिषेक किया l
जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भारी भरकम संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर के बाहर और अंदर कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था रहा ताकि दर्शन के दौरान किसी भी शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो l
बता दें कि प्रयागराज के हडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी शिवालयों में तेरस के दिन चारो ओर बोलबम का नजारा दिखा। सुबह से ही कुंदौरा महादेव मंदिर परिसर में भारी संख्या में शिव भक्तों के साथ-साथ कांवरियों की भीड़ देखने को मिल रहा है l
रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें