नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर में आयोजित 15 यू पी बटालियन द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-65 में नेशनल इण्टर कॉलेज हंडिया के एन सी सी कैडेटों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीता।
कैडेट प्राची पांडेय,सना बानो, कौशल सिंह,अभिषेक दुबे और सतीश यादव को पायलेटिंग,फायरिंग,टेंट पिचिंग,रस्साकसी,वालीबॉल, क्वार्टरगार्ड आदि में शानदार कार्य के लिये कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल पी एस महापात्रा ने पुरुस्कृत किया।
कैम्प से वापस आने पर बृहस्पतिवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने कैडेटों को कालेज में सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
इस अवसर पर कॉलेज के एन सी सी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार तिवारी, प्रसून सिंह, राम भरत, विकास गुप्ता, रविकान्त, अमन मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें