पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से होगी निर्भीक पत्रकारिता और मजबूत होगा चौथा स्तंभ जे0 सी0 आई0
हमारे इस देश के चार लोकतंत्र स्तंभ है पहला स्तंभ है विधायिका (संसद) इसका काम होता है कानून बनाना और दूसरा स्तंभ होता है कार्यपालिका कार्यपालिका का काम होता है विधायिका( संसद) में जो कानून पारित किया गया है उसका पालन कराना और और तीसरा स्तंभ होता है न्यायपालिका न्यायपालिका का काम होता है जो कोई कानून न माने उसको सजा देना और चौथा स्तंभ होता है पत्रकारिता जिसका काम होता है किसी भी गलत कार्य होने पर उसको दिखाना यह चारों स्तंभ पर देश चलता है और यह सभी अहम है लेकिन आजकल पत्रकारिता को बहुत ही हीन भावना से देखा जा रहा है कोई पत्रकार अगर सच्चाई दिखाना चाहता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है अगर देश के चौथे स्तंभ को बचाना है तो पत्रकार के ऊपर मुकदमा लिखने से पहले उसकी गहनता से जांच होनी चाहिए जिससे कोई भी पत्रकार अपनी बात को बिना डरे रख सके इसलिए पत्रकार गिरफ्तार करने के लिए अलग से कोई कानून बनाया जाए जिससे प्रत्येक पत्रकार बिना किसी डर के न्यूज़ सबके सामने दिखा सकें।
लगातार प्रयास से सब कुछ संभव होता है यह काम 1 दिन में नहीं होगा लेकिन एक दिन जरूर होगा।
पत्रकार की आवाज दबाने की वजह से ही देश में भ्रष्टाचार ज्यादा फैल रहा है क्योंकि उस को उजागर करने वाले पर ही मुकदमा ठोक दिया जाता है या उसको मारपीट करके डरा दिया जाता है या उस को मौत के घाट उतार दिया जाता है
अगर देश में पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून दिया जाए तो देश में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हो सकता अगर भ्रष्टाचार नहीं होगा तो हम सभी साथी निडर और निष्पक्ष होकर पत्रकारिता कर सकते है और समाज की भी बहुत अच्छे से सेवा कर सकते हैं।
मानवाधिकार मीडिया पूनम चौरसिया की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें