नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद लगातार पिछले दो जुम्मे पर बवाल का मामला सामने आया । पिछले जुम्मे को इसका बड़ा असर प्रयागराज में भी देखने को मिला। पिछले जुम्मे को नमाज़ के बाद हुए बवाल के बाद इस जुम्मे को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही ताकि सांप्रदायिक माहौल किसी भी सूरत में खराब न हो। जनपद प्रयागराज के हंडिया नगर पंचायत क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है । इसलिए प्रशासन सुरक्षा की कड़ी दृष्टि बनाए रखी। साथ ही प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की लगातार अपील की।
हंडिया क्षेत्राधिकारी गौतम भीम ने नमाज के दौरान पूरी पुलिस फोर्स के साथ कड़ी सुरक्षा सभी मस्जिदों के पास बनाए रखी। क्षेत्राधिकारी ने कहा मुस्लिम धर्मगुरु के सहयोग और प्रशासन के मुस्तैदी के बीच हंडिया शांति पूर्वक जुम्मे की नमाज अदा की गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया की हंडिया नगर पंचायत क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है । यहां टोटल 27 मस्जिद है जहां नमाज पढ़ी जाती है जिसमें से चार बड़े मस्जिद है जहां भारी संख्या में अकीतमंद नमाज़ अता करने आते हैं।
संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रशासन ने सभी मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात की थी। साथ ही एसडीएम हंडिया रमेश मौर्या के साथ चप्पे चप्पे पर स्थिति का जायज़ा लिया जाता रहा। परिणाम स्वरूप इस जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अता की गई।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें