जुमे की नमाज को देखते हुए बृहस्पतिवार की देर शाम उप जिला धिकारी हंडिया रमेश कुमार के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक/ सी ओ हंडिया डाक्टर भीम कुमार गौतम के निर्देशन में प्रभारी निरिछक हंडिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे भारी पुलिस बल सभासदों व मिडिया कर्मियों के साथ कल होने वाली नमाज को ध्यान में रखते हुए कस्बे के कई मस्ज़िदों में घूम कर शांति ब्यस्था बनाए रखने की लोगो से अपील करते हुए कहा की शांति प्रिय तरीके से करने की बात कही l
उप जिला धिकारी हंडिया रमेश कुमार ने कहा कि लोग शान्ति के साथ नमाज अदा कर अपने अपने काम से रहे किसी के बहकावे में न आए l
अपर पुलिस अधीक्षक/सी ओ हंडिया ने कहा कि शान्ति प्रिय लोगो को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l
इंस्पेक्टर हंडिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि छेत्र के हर इलाके पर पुलिस की बराबर नजर है l
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें