जनपद प्रयागराज के हडिया थाना क्षेत्र में चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस लगातार बदमाश किस्म के लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लगातार निडर बदमाशों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे है l

ऐसा ही एक मामला हंडिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला जहां शनिवार बीती देर शाम निडर बदमाशों ने सिपाही दंपत्ति के साथ लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देने का काम किया है l 

मिली जानकारी के अनुसार बिरापुर धोबहा निवासी दयाशंकर कुसवाहा पुत्र तीर्थराज जो बांदा कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं l शनिवार को वो अपने पत्नी शशिकला के साथ अपने ससुराल अशोक कुशवाहा निवासी वार्ड नंबर 8 नगर पंचायत हंडिया आए हुए थे l शाम लगभग 8 बजे अपनी पत्नी के साथ अपने घर बिरापुर धोबहा के लिए जा रहे थे,जैसे ही सी एच सी उपरदहा के सामने पहुंचे तभी पीछे से आए काली पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके पास से 8500 रुपए नगद, एक एंड्राइड फोन लेकर बरौत की तरफ फरार हो गए l इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना तत्काल हंडिया पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की मुआयना करते हुए घायल सिपाही और उनकी पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी हंडिया में भर्ती कराया l

डॉक्टर आशीष दुबे अधीक्षक सी एच सी उपर्दहा ने बताया की घायल पति पत्नी को अस्पताल लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद शशिकला पत्नी दयाशंकर को आई गंभीर चोट के कारण उन्हें एस आर एन  अस्पताल प्रगराज रेफर कर दिया गया l





   

एक टिप्पणी भेजें

 
Top