थाना खतौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त खुद को पत्रकार बताकर लोगों से जबरन उगाही करता था तथा पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगनू शर्मा पुत्र यज्ञदत्त शर्मा निवासी ग्राम सिखरेडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जिसके पास से दो फर्जी प्रेस आई0डी0 कार्ड- G NEWS INDIA बरामद हुए है जिसका, जिला सूचना अधिकारी के यहां पंजीकृत नही है तथा बरामद दोनों आई0डी0 कार्ड की वैधता भी समाप्त हो चुकी है जिसमें एक आई0डी कार्ड पर अभियुक्त द्वारा वैधता को स्वंय से बढाया भी गया है।
  अभियुक्त खुद को पब्लिक एशिया का पत्रकार बताता था जिसकी जिला सूचना अधिकारी के पास कोई सूचना नही पायी गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा यह जांच की जा रही है कि अभियुक्त द्वारा कितने व किन-किन लोगों से ठगी की गयी है।

श्रोत - मीडिया सेल मुजफ्फरनगर
 पूनम चौरसिया की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top