कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या और कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला सहप्रभारी सर्वेश यादव एवं नितिन पटेल के नेतृत्व में कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं और मोदी सरकार की विफलता के ख़िलाफ़ धरना स्थल पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन मे जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं,आतंकियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें।

इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है, यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है । कश्मीर जल रहा है और मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है।
जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं,वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। 

जिला सहप्रभारी एवं निवर्तमान महानगर महासचिव सर्वेश यादव ने कहा मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद मोदी जी ने शिक्षा क्रांति के जनक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की योजना शुरू कर दी। तीन साल पहले एसीबी में की गई फर्जी शिकायत पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है । उन्होंने कहा कि मोदी जी कितनी भी जांचे करा लें आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर पर रेड डलवा चुके हैं कुछ नहीं मिला, उप मुख्यमंत्री के यहां रेड डलवा चुके कुछ नहीं मिला, 30 से ज्यादा विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की गई कोर्ट से सभी विधायक बाईज्जत बरी हो गए । आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं ।

प्रदर्शन के दौरान पूनम सिंह, इंद्रेश चंद्रा, रविंद्र श्रीवास्तव, देवानंद यादव, विकास तिवारी, निखिल भारतीय, ज्योति प्रकाश चौबे,रण बहादुर सिंह पटेल, रितेश सिंह, सुनैना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top