जनपद प्रयागराज के थाना उतरांव अंतर्गत एक युवक की हत्या कर दी गई। परिजनों को युवक का शव फेंका हुआ मिला। युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना उतराव के घाटमपुर निवासी अनिल यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र वासुदेव यादव बीते शाम 7 बजे पैदल ही उस गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर कटहरा बाज़ार के लिए    निकला था लेकिन देर रात होने के बावजूद भी वापस नहीं लौटा ।

सुबह गांव के लोग टहलने निकले तो तकरीबन 6 बजे   ग्रामीणों ने युवक को मृत अवस्था में घाटमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक परिजनों को दी। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे। घर में कोहराम मच गया। हत्या होने की पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top