प्रयागराज अटाला हिंसा मामले में अटाला चौराहे पर उपद्रवियों पर का लगा पोस्टर, हिंसा करने वाले दर्जनों उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर, सीसीटीवी कैमरे के जरिए बेनकाब हुए उपद्रवी।
प्रशासन उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर लगा रहा है पोस्टर, पहले फेस में 59 उपद्रवियों की तस्वीर पुलिस ने किया है जारी, 59 की तस्वीर जारी करने के बाद अब चौराहों पर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं।
उपद्रवियों और पत्थरबाजों की पहचान करने वालों के लिए 3 नंबर भी किये जारी - 9454402863, 7905509853 व 8941001786 नंबर कॉल या व्हाट्स एप के जरिये उपद्रवियों की दी जा सकती है सूचना, सूचना देने वालों का नाम, पता और नम्बर गुप्त रखने का पुलिस ने दिया आश्वासन।
 पूनम चौरसिया की रिपोर्ट 

  
..

एक टिप्पणी भेजें

 
Top