सेवराई।  सेना भर्ती में हुए बदलाव को लेकर युवाओं द्वारा किये जा रहे आंदोलन से रेल मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिहार में तमाम जगहों पर हो रहे प्रदर्शन एवं रेल चक्काजाम के कारण शुक्रवार को भी सुबह से ही विभिन्न स्टेसनो पर अलग अलग ट्रेनें खड़ी रही। लंबे समय तक गाड़ियों के खड़े रहने से यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल रहा। वही समोसा, पकौड़ा आदि का दाम दुकानदार दूना कर के बेच रहे थे।
जानकारी अनुसार सेना में नई भर्ती नीति अग्निवीर का युवा विरोध कर रहे है । दूसरे दिन शुक्रवार को भी  बिहार के बक्सर ,डुमरांव और आरा स्टेसनो पर युवाओं ने जमकर बवाल काटा। ट्रेनों के कोचों पर तोड़फोड़ करने के साथ ही वे ट्रैक पर भी बैठ गए जिसके कारण पटना दीनदयाल उपाध्याय  रेल मार्ग सुबह 5 बजे से ही ठप हो गया। इन रूटों  पर चलने वाली गाड़ियों को जहा तहा खड़ा करना पड़ गया।  गहमर में सम्पूर्णक्रांति दिलदारनगर में पूर्वा एक्सप्रेस , दरौली में पैसेंजर, जमानिया में जनसाधारण एक्सप्रेस ,चौसा में संघमित्रा एक्सप्रेस तो बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे से ही खड़ी रही। इस दौरान रेल यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल था। लंबे समय तक ट्रेनों के ठहराव के बाद यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य को जाते दिखे। इस दौरान एस डी एम सेवराई राजेश प्रशाद, तहसीलदार, बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ लोगो को समझाते दिखे।

रिपोर्ट नसीम खान

एक टिप्पणी भेजें

 
Top