*नवाबगंज*: थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज टीकरी गांव के सामने एक युवक को बदमाशों ने लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया नवाबगंज क्षेत्र के सराय जयराम गांव निवासी भोला सरोज पुत्र मिर्चाहा सरोज अपनी पत्नी को लेकर टिकरी दर्जियन गया था जैसे ही पत्नी को छोड़कर घर को वापस निकला था तभी घात लगाए बदमाशों ने लाठी-डंडों से युवक को दौड़ा-दौड़ा कर सड़क पर मारा पीटा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों को आता देख बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं बताया जाता है कि भोला सरोज की पत्नी के साथ बदमाशों द्वारा छेड़खानी की गई थी जिसके बाद विवाद हुआ था
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे की लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दिनदहाड़े ऐसी वारदात को अंजाम दिया युवक की तरफ से नवाबगंज थाने में सफ़ान व नज्में आलम पुत्र असलम निवासी मुबारकपुर और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है
रिपोर्ट दारा सिंह
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें