विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 15 यू पी बटालियन प्रयागराज से सम्बद्ध नेशनल इण्टर कॉलेज हंडिया के एन सी सी कैडेटों ने कैप्टन राजेश तिवारी के नेतृत्व में बटालियन के नायब सूबेदार राकेश कुमार,हवलदार किरन कुमार राय के सहयोग से रविवार को पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया।

कैडेटों ने रैली की शुरुआत कॉलेज प्रांगण से शुरू करके लाक्षागृह रोड,लालाबाज़ार,सब्जी मंडी,स्टेशन रोड, बासुपुर ,किशोरा से होते हुए वापिस कालेज प्रांगण में समापन किया।

इस दौरान कैडेटों के हाथ मे प्लेकार्ड थे जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिख रखे थे जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। कैडेट्स पर्यावरण सुरक्षित रखने संबंधी नारे भी लगा रहे थे। कैडेटों ने रास्ते मे मिलने वाले नागरिकों से पर्यावरण को बचाए रखने की अपील की तथा उन्हें पर्यावरण प्रदूषण  से होने वाले नुकसान  के बारे में विस्तार से बताया।

रैली के दौरान सीनियर कैडेट राम भरत, विकास गुप्ता,रविकान्त बिन्द, अमन मौर्य,अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top