महा ग्रापए की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न, जनपद आगरा में अगस्त माह में सम्मेलन, गाजीपुर में प्रान्तीय सम्मेलन कराने पर विचार
गाजीपुर ।महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव के नेतृत्व में जनपद गाजीपुर में संगठन की मजबूती के लिए बैठक किया गया, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ने किया, अगस्त माह में सम्मेलन आगरा में और नवंबर माह में चंदौली में सम्मेलन आयोजित होगा,और प्रान्तीय सम्मेलन जनवरी में गाजीपुर जनपद में होगा , बैठक में महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम,महा ग्रापए मण्डल अध्यक्ष उग्रशेन सिंह वाराणसी,महा ग्रापए प्रदेश सचिव नसीम खान,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष सुनील दुबे,महा ग्रापए तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा सैदपुर ,महा ग्रापए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ,महा ग्रापए तहसील अध्यक्ष सत्या उपाध्याय सेवराई,महा ग्रापए तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा जमानिया,महा ग्रापए तहसील अध्यक्ष मुहम्मदाबाद अच्छन मियां,महा ग्रापए अजीत मोदनवाल,महा ग्रापए शिवप्रकाश पाण्डेय,महा ग्रापए तहसील उपाध्यक्ष रजनिश सैदपुर,महा ग्रापए आनंद प्रजाति आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट नसीम खान
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें