अतरसुइया प्रयागराज योगेन्दर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 10 /6/ 2022 को जनपद प्रयागराज में हुई घटना के संबंध में की जारी वैधानिक कार्य कार्रवाई की अधतन स्थिति से अवगत कराते हुए जनपद वासियों से शांति व्यवस्था रखने के संबंध में थाना अतरसुइया महोदय द्वारा प्रयागराज जनमानस से अपील की गई।
इस मीटिंग में मौके पर मौजूद Dcpc के वार्ड सर्किल अधिकारी,S.M.Singh ,अनिल पांडे ,अमित त्रिपाठी ,आशीष बनर्जी ,प्रतिमा जी ,कुशवाहा जी ,शिवम त्रिपाठी, रविंद्र जी ,दरियाबाद सभासद नीरज जी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूनम चौरसिया की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें