इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को प्रभागीय निदेशक कार्यालय परिसर मदन मोहन मालवीय पार्क प्रयागराज में  सैंड आर्ट एवं फेस पेंटिंग एवं संक्षिप्त गोष्टी के माध्यम से पर्यावरण एवं जैव विविधता के संरक्षण व संवर्धन हेतु जन जागरूकता का प्रसार किए जाने के लिए वन विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार गुप्ता, मनोज,बादल कुमार, जोशना कुमारी (बनारस से) सृष्टि सिंह, अंजलि यादव, खुशी पटेल ने भव्य सैंड आर्ट बनाकर लोगों का मन मोह लिया। 

इस दौरान प्रभागीय निदेशक की ओर से सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता और मनोज को श्रेष्ठ सैंड आर्टिस्ट का किताब दिया गया l

उनका कहना है कि छात्र अजय और मनोज अपने प्रयागराज का गौरव है यह बच्चे 6 सालों से अपने कला के माध्यम से (सैंड आर्ट के जरिए) विश्व व देश वासियों को जागरूक करते आ रहे हैं l हाल में चल रहे कोरोना मैं भी अपने सैंड आर्ट के जरिए जागरूक करते रहें। 1 साल पहले अजय गुप्ता यूनाइटेड किंगडम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर देश का नाम रोशन किया है जिसके लिए उनको अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

                                    रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top