दोनों आंख से अंधी वृद्ध महिला की जमीन मकान पर जबरिया कब्जा करने वाले गुंडों पर पुलिस नहीं कर सकी कार्यवाही

*कौशाम्बी* अपने को कौशांबी वासियों की बहू बताने वाली समाजवादी पार्टी के विधायक के गुर्गो की गुंडई शुरू हो गई है विधायक के गुर्गों को प्रदेश में योगी सरकार और उनके अधिकारियों का तनिक भय नहीं है दिनदहाड़े गरीबों की जमीनों पर सपा विधायक के गुर्गे गरीब कमजोर मजलूम की भूमिधरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं कौशांबी में भी सपा विधायक के गुर्गे अतीक मुख्तार अंसारी बनने की मंशा रखने लगे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक के गुर्गो पर अभी तक योगी की पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है जिससे पुलिसिया मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा धाम कोतवाली के कमालपुर गांव के मजरा रौजेसेफ खाँ गडरिया के पुरवा का है 

पीड़ित बृद्ध महिला दोनों आंख से अंधी है पति की मौत के बाद महिला अपने मायके हरचंदपुर खखरेरू में रहने लगी जिसका फायदा गांव के कुछ दबंगों ने उठाया दबंग विधायक के खासम खास बताए जाते हैं और विधानसभा चुनाव में जमकर विधायक के समर्थन में प्रचार किया था यह विधायक अपने को कौशांबी की बहू बताती है विधायक के प्रचार का हिसाब उनके गुर्गे गरीब कमजोर मजलूम की जमीन छीन कर वसूलना चाहते हैं दोनों आंख से अंधी महिला खुर्शीदा बेगम पति की मौत होने के बाद अपने मायके में रहने लगी है जिसका फायदा उठाते हुए उसकी जमीन और मकान पर गांव के शारदा पटेल भैया लाल पटेल आदि लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया महिला न्याय के लिए कड़ा धाम थाना का चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है जिस पर महिला डीएम की चौखट पर पहुंची है और सपा के गुंडों की करतूत बता कर न्याय की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top