इस माह हो चुकी है तीन बड़ी चोरिया
हनुमानगंज:- सरायइनायत थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने नीरज पाण्डेय के मकान को अपना निशाना बना लाखों के जेवरात समेत डेढ़ लाख नगद चुरा ले गए इसी तरह दो पखवारे पूर्व सरायइनायत थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर गुरु कृपा मोबाइल शाप की दुकान से चोरों ने लाखों के मोबाइल,टैबलेट,लैपटॉप सहित पैतीस हजार नगद चुरा ले गए इसी तरह चोरों ने कोटवा में रमेश चन्द्र केसरवानी के घर में ताला तोड़कर सोने चांदी के लाखों के जेवरात सहित साठ हजार रुपये चुरा ले गए जिसका खुलासा सरायइनायत पुलिस आज तक नहीं कर पाई है बात दे कि जब नीरज पाण्डेय के घर के सभी सदस्य रात छत पर सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर के अन्दर घुस बक्से तथा अलमारी का ताला तोड़ अलमारी व बक्से में रखे घर की महिलाओं के जेवरात जिसकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपये सहित डेढ़ लाख रुपए नगद चुरा ले गए सुबह जब घर के सदस्य उठे तो घर में बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए पहाड़ीपुर गांव निवासी नीरज पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय शिव नाथ पाण्डेय ने जिसकी सूचना डायल 112-पर तत्काल दी मौके पर पहुंची 112-पुलिस ने घर का मौका मुआयना कर वापस चली गई तब पीड़ित ने घटना की जानकारी संबंधित थाना के थाना इंचार्ज को दी जिस पर उन्होंने अपनी ड्यूटी इमरजेंसी में लगी बताई जिस पर उन्होंने फोर्स भेजने की बात कही तकरीबन एक घंटे बाद थाने की फोर्स आने के बाद घर के चारो तरफ जांच पड़ताल की और डॉग स्कॉट की टीम भी मौके पर बुलाया गया परिवार वालो को ये लगा कि डॉग स्कॉट आएगी तो कुछ सुराग तो मिल ही जायेगा लेकिन वह भी चोरों का सुराग ढूंढने में असफल रही नीरज पाण्डेय की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया सरायइनायत थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से जहां ग्रामीण भयभीत है वहीं दूसरी ओर सराय इनायत पुलिस की कार्रवाई के प्रति आक्रोश व्याप्त है थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों का आज तक खुलासा नहीं कर पाई है अब देखना यह होगा कि क्या नीरज पाण्डेय के घर हुई चोरी का खुलासा सरायइनायत पुलिस कर पाती है।
पूनम चौरसिया की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें