इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के ब्लड बैंक की प्रथम स्थापना दिवस एवं विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि रोशन लाल अग्रवाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ,डॉक्टर केपी श्रीवास्तव एमएलसी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवनीश सक्सेना ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर एवम अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन के सचिव एवं उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने ब्लड बैंक की आवश्यकता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर पीयूष दीक्षित द्वारा किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल ने व्यापारियों एवं अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के साथ रक्तदान शिविर में सहभागिता की। अनेक सामाजिक संगठनों ने जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई जिसमें मुख्य रुप से लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब ऑफ ईस्ट, ए आई डब्ल्यू सीआदि संगठन रहे। इस अवसर पर समाज के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनेक महानुभव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने संगठन की मांग पर नगर निगम द्वारा प्रमुख चौराहे को रक्तदान प्रेरित करने वाले चौराहे के रूप में आवंटित करने का आश्वासन दिया तथा रक्तदान की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की l कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर वैशाली सक्सेना, डॉक्टर उमा जयसवाल, डॉक्टर निमिष अग्रवाल, ब्लड बैंक के सचिव डॉक्टर निकुंज अग्रवाल ,डॉक्टर भागवत पांडे ,डॉ एन एन गोपाल डॉ राजकिशोर, डॉ घनश्याम मिश्रा, डॉक्टर बी बी अग्रवाल आदि अनेक डॉक्टर उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष श्वेता मित्तल ,आई डब्ल्यू सी की तरफ से कामिनी जैन अग्रवाल, युवा मंडल से अनुज अग्रवाल ,विशाल अग्रवाल, मुकेश श्रीवास्तव बनर्जी दादा, नकवी साहबउपस्थित रहेl डॉ सुशील सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट पूनम चौरसिया
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें