Big Breaking News
🔝
1.✍️🌍 रूस और यूक्रेन के बीच 101वें दिन भी भीषण युद्ध जारी है।
2.✍️Bihar: सासाराम जिले के सदर अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज।
_डॉक्टर बोले- यहां अक्सर लाइट कट जाती है, जिसके बाद टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जाता है।
3.✍️ ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा करने की जिद पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट।
4.✍️जातीय जनगणना हर एक परिवार का, हर धर्म के लोगों का होगा। हर जानकारी एकत्रित की जाएगी।
_ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है: सीएम नीतीश कुमार।
5.✍️"मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में गरीबों और किसानों की आय बढ़ाई है": शाहनवाज बीजेपी।
6.✍️बुलंदशहर: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर AAP कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के गेट पर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाज़ी।
7.✍️"बिहार में क्राइम रेट में सुधार हो रहा है, आइसोलेटेड घटना होती है लेकिन इसे अपराध की गिनती में वृद्धि नहीं मान सकते हैं।
_बिहार के डीजीपी एस के सिंघल।
8.✍️महंगाई की मार:मुंबई में 100 रुपए तक पहुंचा टमाटर का दाम।
9.✍️ जम्मू कश्मीर - टारगेट किलिंग के बाद सरकार का फैसला: 177 टीचरों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर किया गया।
10.✍️वाराणसी : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस प्रशासन ने ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजन से रोका, अनशन पर बैठे स्वामी।
11.✍️कर्नाटक के श्रीरंगपट्टनम में मंदिर-मस्जिद विवाद: VHP ने किया जामा मस्जिद में पूजा का ऐलान, मौके पर पुलिस तैनात।
_सिर्फ और सिर्फ कुर्सी के लिए जिस तरह से अराजक तत्वों को सरकार ने छूट दे रखी है जल्दी ही वह दिन आने वाला है जब सरकार खुद इनके सामने बौनी हो जाएगी म्यामार इस बात का जीता जागता उदाहरण है।
12.✍️भारत-चीन बॉर्डर पहुंची लखनऊ की महिला, बोली - "मैं देवी पार्वती का अवतार हूँ, हर कीमत पर भगवान शिव से शादी करुँगी"।
_नाभिधांग के प्रतिबंधित इलाके में अवैध रूप से रह रही महिला ने किया जगह छोड़ने से इनकार।
13.✍️Corona Update
फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,962 नए केस, 26 लोगों की मौत।
14.✍️सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आर्य समाज वाली शादी नहीं मानी जाएगी।
_कोर्ट ने कहा - ‘आर्य समाज’ को विवाह प्रमाण-पत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं'।
15.✍️👉पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा को लग रहा है शराबबंदी सख़्त है : PrashantKishor
16.✍️👉'कांग्रेस अब समाप्त हो गई है, उनके नेता जमानत पर हैं। देश में उनकी 'विदाई की शहनाई' बज चुकी है... बस उन्हें 'बाबुल की दुआएं लेती जा -jairamthakurbjp
17.✍️👉मोहन भागवत के बयान -'हर मस्ज़िद में शिवलिंग मत ढुंढो' पर अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज का बयान-
👉मोहन भागवत की उम्र ज़्यादा होने के कारण, उनकी जुबान फिसल जाती है'।
18.✍️सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देख बोले मोहन भागवत।
👉'यह तथ्य-आधारित फिल्म है और अब तक हम दूसरों के द्वारा लिखे गए अपने इतिहास को पढ़ते थे। अब हम इतिहास को भारत के नजरिए से देख रहे हैं।
19.✍️कश्मीर में हुई हत्याओं के बाद अनंतनाग के मट्टन से बड़ी संख्या में पलायन हुआ। सरकारी फ्लैट्स में रहने वाले 90% कश्मीरी पंडित कर्मचारी जम्मू लौट आए।आज की तुलना 1990 से कर रहे हैं।
👉उनके मन में ना सिर्फ़ भय है,बल्कि सुरक्षा ना दे पाने पर केंद्र सरकार के इक़बाल पर सवाल उठा रहे हैं।
20.✍️बिहार DGP बोले- हत्याएं होती रहती है...: सिंघल के कार्यकाल में 28% बढ़ा अपहरण, कहा- बदमाशों की हत्या से हमदर्दी क्यों।
21.✍️कानपुर हिंसा के आरोपियों पर योगी सरकार की सख़्ती 18 गिरफ़्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा और उनकी संपत्ति या तो ज़ब्त होगी या बुलडोज़र चलेगा।
22.✍️एयरपोर्ट और प्लेन में मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली HC सख्त।दिल्ली HC ने एयरपोर्ट और प्लेन में फेस मास्क को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया दिल्ली HC ने कहा मास्क का पालन नहीं करने पर ‘नो फ्लाइंग लिस्ट' में शामिल करना चाहिए और भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
23.✍️बांग्लादेश की कृष्णा मंडल (22) और भारत के अभिक की मुलाक़ात FB पर हुई, प्यार हो गया. शादी करनी थी, लेकिन पासपोर्ट न था इसके बाद 22 साल की लड़की सुंदरवन जंगल को पार कर, एक नदी को तैरकर, भारत पहुंची. कृष्णा ने अभिक से शादी कर ली. अब कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
24.✍️2011 में चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने का मामला कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को राउज़ एवेन्यू कोर्ट से झटका कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका को खरिज किया ED ने कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत का विरोध किया था।
25.✍️सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर SC में अर्ज़ी दाखिल हुए BJP नेता जगजीत सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की अर्ज़ी में कहा पंजाब सरकार ने पहले मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली,जांच के लिए राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
26.✍️देश के लाखों कर्मचारियों को झटका।
👉EPF पर ब्याज दर 44 सालों में सबसे कम हुई।
👉 8.5 फीसदी से घटकर 8.1 हुई।
27.✍️🏏 खेल - अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच पहला एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है।
अफगानिस्तान का बैटिंग स्कोर कार्ड -
रन - 105 - 2 विकेट
ओवर - 25
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें