बैंक के बाहर नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा सोते रहे ड्यूटी पर सिपाही लुट गया बैंक ग्राहक
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के चरवा स्थित बैंक से पैसा निकाल कर बैंक के बाहर निकले बैंक ग्राहक से बाइक सवार तीन युवकों ने 80 हजार रुपए छीन लिया है और रुपए छीनने के बाद बाइक सवार युवक भरवारी की तरफ फरार हो गए हैं बैंक की सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी सोते रहे बैंक के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है जिससे लुटेरों का सुराग लगाने में पुलिस को कठिनाई हो रही है सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी समेत घटनास्थल पर चरवा पुलिस पहुंची है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन लुटेरे पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं
घटनाक्रम के मुताबिक ज्ञान देव पुत्र स्वर्गीय पराग नारायण निवासी सझिया थाना चरवा गुरुवार को अपने बेटे गुलशन पांडेय के बैंक खाते की चेक लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक चरवा रुपए निकालने आए थे लगभग 3:00 बजे वह बैंक से 80 हजार रुपए निकालकर बैंक के बाहर निकले और बैंक के सामने खड़ी साईकिल का ताला खोल रहे थे तभी बाईक सवार 3 युवक बाइक से उतरे और साइकिल का ताला खोल रहे ज्ञान देव के जेब में रक्खे 80 हजार रूपए छीन लिया बैंक ग्राहक ने हो-हल्ला मचाया आसपास के लोग एकत्रित हो गए बैंक सुरक्षा की ड्यूटी में लगे सिपाही हो हल्ला सुनकर नींद से जागे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चायल समेत थाना पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बैंक ग्राहक से लूट करने वाले बाइक सवार लुटेरे भरवारी की तरफ फरार हो गए आनन-फानन में लूट के खुलासे के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन सवाल उठता है कि बैंक सुरक्षा में लगाए गए सिपाही बैंक गेट पर क्या कर रहे थे गेट पर बैंक ग्राहक का लुट जाना ड्यूटी पर लगे सिपाहियों की निष्ठा पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें