Big Breaking News
            🔝
1.✍️🏏 खेल - आईपीएल. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया।

गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल.2022 का खिताब जीता।

2.✍️🌍 रूस और यूक्रेन के बीच 96वें दिन भी भीषण युद्ध जारी है।

रूसी सेना ने यूक्रेन पर तेज किए हमले।

3.✍️कर्नाटक: किसान संगठनों की बैठक में हंगामा, राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई।

4.✍️राज्यसभा चुनावः मुंबई में इमरान प्रतापगढ़ी ने नॉमिनेशन फाइल किया।

5.✍️सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में बड़ा खुलासा, हत्यारों ने जाली नंबर प्लेटों का किया था इस्तेमाल।

6.✍️पुरी के जगन्नाथ मंदिर में कथित अवैध अतिक्रमण और कंस्ट्रक्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट याचिका पर कल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट मेंआज याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई।

7.✍️दिल्ली CM केजरीवाल के बाहर तोड़फोड़ मामला दिल्ली HC ने दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट पेश की HC ने कहा यह मामला मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा है HC ने रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में CM सचिवालय से सांझा की जाए HC ने दिल्ली पुलिस जांच से जुड़ी एक और स्टेटस रिपोर्ट मांगी।

8.✍️👉लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ के नए OSD बने,गोरखपुर के प्रखर वर्मा नए ओएसडी बने, अजय सिंह की जगह लेंगे प्रखर वर्मा, अजय सिंह का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है।

9.✍️👉जगन्नाथ मंदिर में अतिक्रमण के खिलाफ दायर की गई थी याचिका, सुनवाई को राज़ी हुआ सुप्रीम कोर्ट।

10.✍️👉सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस पर बोले भगवंत मान. कहा- 'किसी की बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है'।

11.✍️👉मुसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार को लिखा पत्र मुसेवाला की हत्या की जांच CBI या NIA से कराने की मांग की।

12.✍️लंदन: दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल "द इंट्रेपिड" की हुई नीलामी।

👉 लगभग 10.87 करोड़ रुपये में बिकी।

👉5 फीट 11 इंच की इस बोतल को सितंबर 2021 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई थी।

13.✍️👉जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए  किया नामांकन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रहे मौजूद।

14.✍️👉सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच करेंगे हाईकोर्ट के सिटिंग जज, CM मान का ऐलान।

15.✍️बुलन्दशहर: ट्रांसफर होने के बाद SSP संतोष कुमार सिंह के सम्मान में उमड़ी किसानों की भीड़

👉चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर किसानों ने किया SSP संतोष कुमार का सम्मान

👉संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP


👉अमरोहा

👉कुत्तों के हमले से मासूम बच्चे की मौत का मामला
परिजनों ने मासूम का शव रखकर लगाया जाम 
मुआवजे और कुत्तों को पकड़ने की कर रहे मांग
ग्रामीणों ने गजरौला हसनपुर रोड पर लगाया
घण्टों जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लगी
विधायक महेंद्र, अधिकारियों के समझाने पर माने ग्रामीण
आश्वासन के बाद परिजनों ने खोला जाम
अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का मामला.

16.✍️लखनऊ-6800 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन।

👉हजारों की संख्या में दलित ,पिछड़े, दिव्यांग अभ्यार्थियों का लखनऊ के परिवर्तन चौक पर जोरदार प्रदर्शन।

👉नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने  जा रहे थे पुलिस ने रोका।

17.✍️महाराणा प्रताप सेना ने किया दिल्ली में शिव चालीसा का पाठ।

👉महाराणा प्रताप सेना का नया दावा, कहा- ताजमहल 'तेजो महालय' है, जहां शिव का बड़ा मंदिर है।

18.✍️अब MP में 'औरंगजेब मूत्रालय' के लगे पोस्टर।

इंदौर में नगर निगम के सुलभ शौचालयों पर चिपकाए पोस्टर।

19.✍️सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर सीन्यर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे CM मान।

_पुलिस अधिकारियों को मनसा भेजा, हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की कार्रवाई तेज़।

20.✍️सचाई ये है कि पंजाब पुलिस ने Sidhu Moose Wala को बुलेट प्रूफ गाड़ी और दो स्पेशल कमांडो दिए थे।

_लेकिन घटना के वक़्त उनके पास कुछ नहीं था, इसकी जांच होनी चाहिए : संजय सिंह।

21.✍️PM से हम अपील करते हैं कि पैग़म्बर की शान में गुस्ताख़ी करने वाली प्रवक्ता के ख़िलाफ़ एक्शन ले sansad Asaduddin Owaisi

22.✍️मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं, हम धर्म को अपनी राजनीति का आधार नहीं मानते। हम धर्म को इवेंट नहीं बनाते कमलनाथ।

23.✍️लखनऊ 

लक्ष्मण टीला मामले की अगली सुनवाई आज,।
आज एडीजे कोर्ट में आपत्ति पर होनी है सुनवाई, 
मामले में 2013 में दायर की गई है याचिका.

24.✍️आगरा
ताज महल में हार्ट अटैक आने से पर्यटक की मौत,
पश्चिम बंगाल से ताज का दीदार करने आया था, 
अपने परिवार के साथ आया था ताज दीदार करने, 
ताज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

25.✍️जयंत चौधरी आज करेंगे नामांकन, सपा-RLD के राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

26.✍️वाराणसी 
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में आज का दिन अहम, 
श्रृंगार गौरी केस के पोषणीयता पर कोर्ट में बहस, 
अदालत में बहस के बाद आ सकता है फैसला, 
वीडियो और फोटोग्राफी सभी पक्षों को सौपीं जाएगी, 
ज्ञानवापी मुद्दे पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी सुनवाई, 

27.✍️पंजाब को अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा कंट्रोल कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ने भगवंत मान जी को तो सिर्फ एक कठपुतली मुख्यमंत्री के रूप में बैठाया हुआ है : sambitswaraj 

28.✍️दिल्ली
यूपी के 2 कांग्रेसी नेता राज्यसभा जाएंगे।
इमरान प्रतापगढ़ी,प्रमोद तिवारी को राज्यसभा का टिकट
इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र से राज्यसभा जाएंगे
प्रमोद तिवारी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का एलान।

29.✍️👉बिहार से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे सतीश चंद्र दूबे और शम्भू शरण पटेल।

30.✍️उत्तर प्रदेश- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले CM योग़ी- 

2024 के लिये हमें अभी से लगना होगा,केन्द्र और राज्य की बात लेकर घर-घर पहुंचना है-CM 

हमें अपना मन बड़ा करना होगा-

टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता-छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता - CM

31.✍️ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जांच हुई तेज।

हत्या करने वाले हिन्दी बोल रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top