प्रयागराज अल्लापुर हैजा हॉस्पिटल नगर निगम के पास बसी कालोनी में 2002 से निवास कर रहे लोगो का है जिन्होंने निगम को 2009 में दस हजार रुपये जमा भी किया था जिसकी उनके पास रसीद भी है जिन्हें ये अस्वासन देकर वहाँ बसाया गया था कि आप को यह कालोनी आसान किस्तों में एक तय राशि जमा करने के बाद आप को मालिकाना हक दे दिया जाएगा लेकिन अचानक हुई कोर्ट की कार्यवाही के चलते आज निगम प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के इन 21 परिवारों के कॉलोनियों को अवैध बताते हुए इन सभी को उनके घरों से निकाल बाहर कर दिया और सरकारी सील लगा दी है जिसके चलते 21 घरों में रहने वाला  परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हो गया है।

    सूचना मिलते ही हेला वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड तत्काल रूप से अल्लापुर पहुँच कर पीड़ित परिवार से बात चीत की व कानूनी प्रक्रिया को समझाते हुये पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और दुख की इस घड़ी में संगठन को पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का निर्देश भी दिया साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष *प्रेम प्रकाश आदर्शजी (बबलू भाई) ने स्वयं सरकार से अपील की सरकार स्वतः संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उनका आवास वापस लौटने या पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसाने का कार्य तत्काल प्रभाव से करे।कोई बसाने नही आता उजाड़ने सब चले आते है 50 गज का प्लाट है साहेब हम कोई भूमाफिया नही है हम जो सरकार की जमीन कब्ज़ा किये है अगर हमे उजड़ना ही है तो पहले हमे कही बसा दो साहेब हम इंसान नही जानवर है साहेब क्योकि हम गरीब है


रिपोर्ट रंजीत राज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top