गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो निस्तारण-मण्डलायुक्त

सभी विभाग 100 दिवस वाले कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा

युवाओं को प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ उठाये जाने के लिए करें प्रेरित, योजना के बारे में दे जानकारी

मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में गौशालाओं में भूसा की उपलब्धता, आईजीआरएस, ग्राम पंचायतों में सचिवालयों के निर्माण/कनेक्टीविटी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 100 दिन की कार्ययोजना/प्रगति, निर्माणाधीन कान्हा उपवन/कान्हा गौशाला/वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, विद्युत बिलों में त्रुटि की शिकायतों, नगर निगम के नए क्षेत्र, निर्माणाधीन ओवरब्रिज व फ्लाइओवर सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस जनसुनवाई की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर आने वाली सभी शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों का प्रशिक्षण कराकर उन्हें आईजीआरएस पोर्टल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की पूरी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में मण्डल की रैंक में सुधार हुआ है, हमें इसमें और अधिक सुधार लाना है।


प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ में ऋण के लिए किए गए आॅनलाइन आवेदन के निस्तारण की प्रगति संतोषजनक नहीं पायें जाने पर सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि योजना से लोगो को लाभान्वित किया जाये, जिससे लोग स्वयं का अपना रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये जाने के लिए युवाओं को योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने पीओ डूडा को भारत सरकार से प्राप्त परिचय बोर्ड को पथ विक्रेताओं को शत-प्रतिशत वितरित कराये जाने के लिए कहा है। निर्माणाधीन कान्हा उपवन/कान्हा गौााला/वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्यों को पूरा करा लिया गया है, वहां पर जल्द से जल्द गोवंशों को संरक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य की प्रगति कम नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने गौशालाओं में भूसा की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए मण्डल के सभी सम्बंधित अधिकारियों को गौशालाओं का लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता बनी रहे साथ ही कल्याणदायी संस्थाओं व अन्य दानदाताओं के साथ समन्वय बनाकर उनसे भूसा प्राप्त करने में सहयोग ले। इस कार्य में प्रयागराज की स्थिति सराहनीय है। जनपद कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर को भी इस स्तर के लिए और प्रयास करना होगा। उन्होंने गौशालाओं में पानी, टीन-शेड, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और क्या प्रयास किये जा सकते है, इसके लिए सभी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद कौशाम्बी व फतेहपुर में परिवारों की सहभागिता कम होने पर परिवारों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने के लिए कहा है। ग्राम पंचायतों में सचिवालयों के भवन निर्माण/कनेक्टीविटी की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सचिवालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तत्काल उनकों क्रियाशील करें साथ ही उनकों कनेक्टीविटी से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालयों में ग्राम प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायक व अन्य सम्बंधित लोग अनिवार्य रूप से बैठे और जनता की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने गलत विद्युत बिलों की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों तथा ट्रालियों पर रखे हुए ट्रांसफार्मरों से आवागमन में होने वाली कठिनाईयों व दुर्घटनाओं से सम्बंधित शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि गलत बिल से सम्बंधित शिकायतों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा ट्रालियों पर लगे ट्रासंफार्मरों को हटायें जाने को कहा है, अगर किसी कारणवश हटाया जाना सम्भव नहीं होता तो, उससे हमें अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने नगर निगम के विस्तार में जुड़े नए क्षेत्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाकर कार्ययोजना के अनुसार गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने 100 दिनों के कार्ययोजना/प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को 100 दिवस वाले कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष निर्माणकार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करायें साथ ही कार्यों का विवरण भारत सरकार के मानीटरिंग साफ्टवेयर पर अपलोड किया जाये। सृजित परिसम्पत्तियों के रख-रखाव हेतु सम्बंधित विभागों को ससमय हस्तानान्तरित किया जाये। अधिकारियों एवं परियोजना निदेशक द्वारा परियोजनाओं का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करायी जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी फतेहपुर अर्पूवा दुबे, जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज शिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ एवं कौशाम्बी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top