आधारशिला वृद्धाआश्रम नैनी संस्थान मे वृद्धजनों के मध्य "खुशियों के पल" उत्सव के अवसर पर वृद्ध माताओं के मध्य केक काटकर "खुशियों के पल" का उत्सव का मनाया गया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने केक वयोवृद्ध जनों को खिलाते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना प्रत्येक ब्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है और सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान,वृक्षारोपण,या आश्रम में वृद्ध सेवा कर अपना जन्म दिन सेलिब्रेट करें और जन्मदिन जन्म दिन मनाने का इससे बेहतर और कोई तरीका हो ही नही सकता।
समाज सेवी राजेश थापा ने कहा शास्त्रों में कहा गया है किअभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः,चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्यायशोबलम अर्थात जो लोग बुजुर्गों की सेवा करते हैं, उनकी आयु, विद्या,यश और बल में वृद्धि होती है। वृद्धजनों को केक वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सेवा करने का सुख प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव,राहुल मिश्रा, विमल गिरी, अनुकृति श्रीवास्तव, रवि सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,ऋषिकेश प्रजापति,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर, राजेश थापा, सरदार पतविंदर सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कियाl
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें