हडिया तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री के द्वारा औचक निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी प्रयागराज के द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया का औचक निरीक्षण किया गया l इस दौरान जिला अधिकारी ने ओपीडी की संख्या कम होने पर सीएससी अधीक्षक से पूछताछ किया और अस्पताल परिसर में साफ सफाई ना होने पर फटकार भी लगाई और कहा कि हर शनिवार को अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर अस्पताल परिसर को साफ रखना होगा l इस दौरान जिला अधिकारी के द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्सरे मशीन और सीबीसी मशीन खराब है जिस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए कह दिया गया है जल्द इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडिया में डिजिटल x-ray मशीन उपलब्ध होगी l इस दौरान अस्पताल परिसर में एनम की बैठक चल रही थी जिसमें भी जिलाधिकारी ने पहुंचकर सभी एनम से पूछताछ किया और क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं और लाभ के बारे में पूछा l इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज नानक शरण भी मौजूद रहे l
तत्पश्चात जिलाधिकारी हंडिया तहसील पहुंचे और तहसील का निरीक्षण किया इस दौरान हंडिया तहसील में बार का चुनाव ना होने के कारण आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम हंडिया मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि एसडीएम हंडिया की तानाशाही नहीं चलेगी घूसखोरी नहीं चलेगी और जल्द से जल्द बार का चुनाव कराने का मांग किया l जिसके बाद तहसील परिसर में काफी हंगामा मचा रहा इस दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज के द्वारा दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनी गई और उनके प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की बात कही l इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम हंडिया को कहा कि राजस्व से संबंधित सभी मामले में जल्द से जल्द निस्तारण कराएं l
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें