विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले दिव्यांगों को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने हेतु पत्र आमंत्रित किए गए हैं l जिससे संबंधित जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नई दिल्ली की वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त किए जा सकते हैं l इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति, संस्था निर्धारित श्रेणी का आवेदन पत्र पूर्ण कर तीन प्रतियों में दिनांक 10 जुलाई 2022 तक विकास भवन प्रयागराज मे कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराएं l
राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु निर्धारित श्रेणियां-
1- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/ स्व नियोजित
2- सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी
3- दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था
4- प्रेरणा स्रोत
5- दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनु संस्थान या नवप्रवर्तन या उत्पाद विकास
6- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए
7- पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए
8- राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चेनेलॉजिंग एजेंसी
9- सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्ति
10- उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे
11- सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस
12- सर्व श्रेष्ठ सुगम वेबसाइट
13- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें