Big Breaking News
🔝
1.✍️🌍 रूस और यूक्रेन के बीच 92वें दिन भीषण युद्ध जारी है।
रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार कर रही है बड़े हमले।
2.✍️🌍 रूस करेगा पोलैंड पर हमला।
रूस से निपटने के लिए पोलैंड कर रहा है तैयारी।
3.✍️🏏 खेल - आईपीएल. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हराया।
4.✍️महाराष्ट्र : ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब के घर और दफ़्तर पर ED की छापेमारी जारी।
5.✍️Modi सरकार के 8 साल पूरे।
2014 में आज ही के दिन PM नरेंद्र मोदी ने ली थी पीएम पद की शपथ।
6.✍️मैसूमा में कल सजा सुनाए जाने से पहले यासीन मलिक के घर के बाहर देश विरोधी नारेबाजी और पथराव करने के आरोप में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य सभी इलाकों में माहौल शांतिपूर्ण रहा: श्रीनगर पुलिस, जम्मू-कश्मीर
7.✍️दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर वापस लौटे BJP सांसद डॉ हर्षवर्धन।
👉उनको जिस जगह बैठाया जा रहा था उससे वह संतुष्ट नहीं थे।
8.✍️जयंत चौधरी होंगे समाजवादी पार्टी के तीसरे राज्यसभा प्रत्याशी।
9.✍️मुदासिर अहमद शेख़…यही नाम था जो अमर हो गया।
👉बारामूला में 3 पाक आतंकी मारे गए,ऑपरेशन में J&K पुलिस के जवान मुदासिर शहीद हो गए।पिता ने कहा-जानता था बेटा लौटेगा नहीं,मुझे गर्व है उस पर।
👉आगे से क़ौम के नाम पर किसी को बुरा कहने से पहले सोचिएगा।क्योंकि सभी का खून शामिल है।
10.✍️चंदौली
👉नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर सड़क हादसा।
सर्विस लेन पर सो रहे मजदूरों को पिकअप ने रौंदा
हादसे में एक मजदूर की मौत, 8 लोग घायल
5 मजदूरों की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
निजी निर्माण कंपनी के बताए जा रहे मजदूर।
11.✍️Lucknow : शायर मुनव्वर राना की बिगड़ी तबीयत, PGI में भर्ती…डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी।
12.✍️जौनपुर
👉4रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा।
एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लाठियों से पीटा
पिता की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव की घटना.
13.✍️चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के मामले में पूछताछ के लिए कार्ति चिदंबरम CBI मुख्यालय पहुंचे।
14.✍️ यूपी. योगी सरकार 2.0 का पहला बजट हुआ पेश।
6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख का बजट पेश।
वृद्धा पेंशन बढ़ाकर ₹1000 र महीना किया गया।
15.✍️कश्मीरी टीवी की कलाकार आमरीन बट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की।
:- आतंकी तुम्हारा सर्वनाश हो।
16.✍️Jammu-Kashmir के बडगाम में आतंकियों ने की टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट्ट की हत्या, भतीजा घायल।
17.✍️ जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस का बड़ा एक्शन।
श्रीनगर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया।
देश विरोधी नारे लगाने पर गिरफ्तारी।
आतंकी यासिन मलिक की सजा को लेकर किया था पथराव।
श्रीनगर में आतंकी यासिन मलिक
की उम्रकैद को लेकर विरोध।
18.✍️ Corona Update - देश में कोरोना के 2628 नए केस 18 लोगों की हुई मौत।
19.✍️ मथुरा - श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आज की सुनवाई पूरी।
शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग।
1 जुलाई को अगली सुनवाई।
चारों पक्ष कोर्ट में हाजिर हुए।
ईदगाह मस्जिद में अजान बंद करने की मांग।
20.✍️ पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात।
21.✍️ ज्ञानवापी मामले में आज
दोपहर 2 बजे जिला कोर्ट में होगी सुनवाई।
22.✍️ महाराष्ट्र - अमरावती से सांसद नवनीत राणा को मिला जान से मारने की धमकी।
हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर व मुंबई आने पर मिली जान से मारने की धमकी।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें