आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत 25 जनपदों के कुल 10200 आपदा मित्रों को तैयार किया जाना है, जिसमें एसडीआरएफ़ द्वारा प्रत्येक बैच में 200 आपदा मित्रों को तैयार किया जाना  है। जिनमें से अभी तक 5 बैचो का समापन किया जा चुका है । सेनानायक  डा0 सतीश कुमार  द्वारा मंगलवार को छठवें बैच का शुभारंभ किया गया। एसडीआरएफ मुख्यालय पर प्रदेश के 25 जनपदों के वालेंटियर्स को आपदा के दौरान अहम भूमिका निभाने हेतु आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। बहराइच जनपद से आए 101 आपदा मित्रों को कोर्स के दौरान महोदय डॉ सतीश कुमार द्वारा कोविड-19 के पालन हेतु  दिशा निर्देश दिए गए और सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया और साथ यह भी बताया कि आपदा मित्रों के प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी, डेमो व प्रैक्टिकल के  पीरियड चलाए जाएंगे, जिसमें आपदा मित्रों को भूकम्प, अग्नि सुरक्षा, बाढ़ के दौरान बचाव, घायलों को प्राथमिक उपचार व रोप रेस्क्यु आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कोर्स को आर्डिनेटर इंस्पेक्टर वीरेंद्र दुबे व मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार,ऋषि, श्रवण कुमार, शिवांत विक्रम सिंह व अन्य सदस्यीय मास्टर ट्रेनर द्वारा MFR, CSSR, FLOOD,  व ROPE RESCUE प्रशिक्षण आपदा मित्रों को प्रदान किया जाएगा जो भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान सहायक सेनानायक शोभनाथ यादव, सैन्य सहायक एहसान उल्लाह खाँ, शिविर पाल बीएन गुप्ता, दलनायक हरेंद्रराम , परिवहन शाखा प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल, सहायक शिविर पाल मो0 असलम एवं अन्य भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top