सेवराई। तहसील क्षेत्र के मनिया गांव के सिवान में आग लगने से कई विघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जबकि कई किसानों के काटकर रखे गए गेहूं के बोझ भी जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने की कवायद में जुट गए। ग्रामीणों ने शॉर्ट सर्किट से हुए इस अगलगी की घटना में नुकसान फसलों के मुआवजे की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के मनिया गांव के सिवान में रविवार की दोपहर खेतों के ऊपर से गुजरे जर्जर हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया। देखते ही देखते यह आग विकराल रूप धारण करते हुए बकैनिया, करहिया, पचौरी के सिवान तक जा पहुंचा। इस अगलगी की घटना में किसानों के करीब 50 बीघा से ऊपर की फसल जलकर राख हो गई। जबकि कई किसानों के द्वारा काटकर खेतों में रखे गए गेहूं के बोझ भी जल गए।
आगलगी की सूचना पाते ही आसपास गांव के सैकड़ों लोग जुट गए लोगों ने किसी तरह खरपतवार से आग बुझाने की कवायद करते हुए घटना की सूचना तहसील अधिकारियों को दी। फायर बिग्रेड को सूचना देने के कई घंटे बाद में फायर बिग्रेड ना पहुंचने से लोगों में आक्रोश बना रहा। आए दिन हो रही आग लगी घटनाओं में किसानों के खून पसीने की कमाई भेंट चढ़ रही है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। खेतों की ऊपर से गुजरे हाईटेंशन जर्जर तार किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें