मुख्य विकास अधिकारी ने 21 अप्रैल को लगने वाले बृहद अप्रेंटिस मेले की तैयारियों की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज में बृहद अप्रेंटिस मेला का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 3ः30 बजे तक किया गया है। विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि की अध्यक्षता में मेले के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 21 अप्रैल, 2022 को होने वाले वृहद् अप्रेंटिसशिप मेले के सफल आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज प्रधानाचार्य एस0के0 श्रीवास्तव व उपायुक्त अजय चैरसिया उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र मौजूद रहे। इस अवसर पर सरकारी विभागों के कई प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और उन्होंने अप्रेंटिसशिप मेला को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें