सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटेरा पर डॉ. तेजस यादव  ने किया उद्घाटन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को विकास खंड खुनियांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटेरा पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ  डॉ तेजस यादव ने फीता काटकर किया उदघाटन।सीएचसी अधीक्षक डॉ रजनीश पाठक ने डॉ तेजस यादव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उपस्थित रहे  प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, कमलकांत मौर्या, ANM अर्चना भारती, अम्बिका गौड, रीना यादव, फार्मासिस्ट राजेश वर्मा, अशोक आर्य, आशा छाया देवी, मोनी देवी, मुंदरी देवी, सुंदरी मौर्या, कल्पना, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाये। जिसमें क्षेत्र के महिला, पुरुष ने सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठाया। समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं, परामर्श, जांच एवं उपचार निशुल्क प्रदान किया गया।

जिन्होंने अपनी अपनी योजनाओं के सम्बंध में आम जनमानस को जानकारी उपलब्ध कराई। इसके साथ कोविड हेल्प डेस्क, शुगर,क्षय रोग व रक्त सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जांच निशुल्क की गई।

डॉक्टरों की टीमों द्वारा लोगों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच की गई। रोग से सम्बंधित दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया। मेला के अंतर्गत विभाग द्वारा स्टाल लगा कर लोगों की जांच कर स्वास्थ लाभ दिया गया।

इसके अतिरिक्त महिला रोग,योगा वेलनेस सेंटर, दिव्यांग सशक्तिकरण, मातृवन्दना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, स्त्री रोग /प्रसूता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कुष्ठ रोग,दांत रोग एवं नेत्र परीक्षण के भी कैम्प लगाकर लोगो को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर सुविधाओं का लाभ  उठा सके।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top