15 यू पी बटालियन एन सी सी प्रयागराज से सम्बद्ध नेशनल इण्टर कॉलेज हंडिया के एन सी सी कैडेटों ने प्रदेश सरकार द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को कैप्टन राजेश कुमार तिवारी और थर्ड ऑफिसर अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया।
रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने झण्डा दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर हंडिया जी टी रोड, स्टेशन रोड, भैरोपुर, तारा गांव, लाक्षागृह रोड,लालाबाजार ,सब्जी मंडी होते हुए कॉलेज प्रांगण में समाप्त हुई।
रैली के दौरान एनसीसी कैडेटों ने लोगों को यातायात नियम की जानकारी दी। कैडेटों द्वारा लगाए जा रहे नारे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे थे। कैडेटों ने"हेलमेट लगाओ,जान बचाओ",बायें ओर से चलो,सीट बेल्ट का प्रयोग करो, तेज़ गाड़ी मत चलाओ,जैसे नारों से आसमान गुंजा दिया। कैडेटों के हाथ मे प्लेकार्ड भी थे जिसमें यातायात सुरक्षा से संबंधित नारे लिखे हुए थे।
रैली के सफल आयोजन में राम भरत, रविकान्त,विकास, अमन,श्रीश गोंड, राहुल,प्राची पांडेय,सना बानो, सोनी, काजल,साधना, रिमानशी यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-आनंद त्रिपाठी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें