5 दिनों से थाना नसीराबाद में किया गया कैद

रिपोर्ट रायबरेली से जय सिंह यादव

रायबरेली निवासी गंगापुर चतुर पुर थाना नसीराबाद पुत्तन उर्फ अरुण कुमार तिवारी को जमीनी विवाद में 5 दिनों से नसीराबाद थाना में रखा गया जमीनी विवाद को लेकर दूसरे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं कमल उपाध्याय जिससे दबाव बनाकर समझौता करा सकें । बब्बन प्रसाद की एक बहन प्रेमा देवी पत्नी रामेश्वर उपाध्याय पूरे लाल उपाध्याय मजरे बासुपुर चतुर पुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली जो कमल उपाध्याय की रिश्ते में सगी चाची हैं प्रेमा देवी की कोई संतान नहीं होने के कारण वह अपनी चल अचल संपत्ति अपने भाई बब्बन के बेटों के नाम बैनामा करना चाहती है जो उनकी देखभाल और परवरिश करते हैं लेकिन कमल उपाध्याय कई बार इस मैटर को लेकर झगड़ा कर चुके हैं और उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जो कमल उपाध्याय एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं उनके गांव की महिला गीता पत्नी रमेश कुमार उनके बेटे के व्यक्तिगत संबंध हैं जो उनके खेतों में काम करती हैं यह महिला पुत्तन उर्फ अरुण कुमार तिवारी के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर  मुकदमे में फंसा दिए हैं पुत्तन उर्फ अरुण कुमार तिवारी के पिता का कहना है कि महिला का डीएनए की जांच करवाई जाए और हमारे बेटा का मोबाइल नंबर 8303195650 की जांच 12. 4 .2022 की लोकेशन की जांच कराई जाए यदि सही पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाए यदि सही नहीं पाया जाता तो उसे बरी किया जाए नहीं तो समाज व क्षेत्र में कलंक लगने के बाद मुंह दिखाने के काबिल हमारा परिवार नहीं रहेगा। यदि ऐसा नही किया गया तो पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top