गहमर: गहमर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा कोरोना काल से खत्म किये गये इस्लामपुर नईदिल्ली मगध एक्प्रेस, माल्दाह टाउन-भिवानी फरक्का एक्प्रेस, जयनगर-आंन्दन बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस एवं कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस के पुन: ठहराव के लिए गहमर क्षेत्र के लोगों की एक बैठक गहमर थाने के समीप मीडिल स्कूल में गुरूवार की शाम 5 बजे आयोजित की गई।
बैठक में गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के पुन: ठहराव हेतु आन्दोलन के रूप रेखा पर विचार विर्मश किया गया।
बैठक में रेल पुन: ठहराव समीति के संयोजक हृदय नारायण सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों से गहमर में जातिगत एवं दलगत बिखराव देने को मिल रहा है जिसके कारण लोगो का जुड़ाव इस आन्दोलन से नहीं हो पा रहा है। वही कुछ लोगो द्वारा इस आन्दोलन को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस लिए पुन: रेल ठहराव समीति सबसे पहले जनसमर्थन हासिल करने एवं भ्रामक प्रचार पर लोगो को वास्तिक स्थित से परिचित कराने का काम करेगी। उन्होनें कहा कि गहमर चूकि एक कृर्षि प्रधान क्षेत्र है, इस समय गेहूँ इत्यादि की कटाई एवं उसकी बिक्री का काम चल रहा है जिससे किसान ,मजदूर सब पूरी तरह व्यस्त है, इसके साथ ही परीक्षाएं भी संचालित होने से लोग व्यस्त है। सबकी व्यस्तता लगभग 1 माह में खत्म हो जायेगी, इस लिए हम 10 मई तक का समय रेलवे को देगें और यदि ठहराव नहीं हुआ तो हम सीधे अब 11 मई को गहमर रेलवे स्टेशन पर आन्दोलन के लिए बैठ जायेगें, जिसकी जिम्मेदारी अब रेल एवं स्थानीय प्रशासन की होगी। हम अपनी रले लेकर ही वहॉं से उठेगें। गहमर के अगल अगल के गाँँव आशा भरी निगाहों से हमारी तरफ देख रहेंं,उनको भी इस ठहराव के न होने से काफी परेशानी है, वह हमारे साथ आने को तैयार बैठे हैं बस गहमर को अगुवा की तरह आगे चलना हैै, जिसके आज कई निर्णय किये गये है।
बैठक लिए निर्णय की जानकारी देते हुए हेराम सिंह ने कहा कि बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल से 7 मई तक एक टीम प्रात: गहमर के एक-एक मुहल्ले का भ्रमण करेगी, हैंडबिल के माध्यम से अपनी बात रखेगी और जिस दिन जिन-जिन मुहल्ले का भ्रमण हुआ रहेगा उसी दिन शाम को उस मुहल्ले के लोगो के साथ बैठक करेगी, उनके विचारों को सुनेगी और उनके बीच से ही उनके समर्थन से दो युवा एक बुजुर्ग को यह दायित्व देगी कि वह इस आन्दोलन को लेकर अपने लोगो को जाग्रत करें और समय समय पर समीति की सूचना उन तक पहुँचा कर आन्दोलन में आने एवं सहयोग करने का काम करें। हम जनप्रतिनिधि चाहे व किसी पद पर हो या न हो उससे मिल कर उनसे समर्थन की गुहार लगायी जायेगी, उनसे अपने माध्यम से रेलवे के अधिकारीयों से मिलने या पत्रचार करने के लिए आग्रह किया जायेगा।
क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक से मिल कर उनसे आग्रह किया जायेगा कि वह शासन से बात करें, व खुद या प्रतिनिधि को रेलवे के उच्चधिकारीयों से मिलने के लिए भेजें। इसके साथ ही रेल पुन: ठहराव के समीति के लोग क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए उनसे मिल कर उनके ग्राम प्रधान से मिल कर आन्दोलन में आने को प्रेरित करने का काम करेगें। हमारा भी एक प्रतिनिधि मंडल जाकर डीआरएम से फिर मुलाकता करेगा और अपनी समस्या को रखेगा। यदि नहीं यदि आवश्यकता पड़ेगी तो हम जन समर्थन के लिए गहमर के जो लोग गहमर से बाहर रह रहे हैं उनके दरवाजे भी जायेगें, और उनसे सहयोग की अपील करेगें। उन्होनें युवाओं का आहवहान किया कि वह न सिर्फ सोशलमीडिया में टिविट, मेले के माध्यम से रेल प्रशासन को अधिक से अधिक संख्या में टिविट करें, मेल करें ,सोशलमीडिया पर एक ट्रेड चलाकर अधिक से अधिक समर्थन जुटाएं बल्कि अपने साथीयों को परिवार को हकीकत के धरातल पर उतर कर इस आन्दोलन में भागदारी देने के लिए बाध्य करें।
बैठक में गाजीपुर बार एशोसिएसन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सेवराई बार ऐशोसिएसन के अध्यक्ष अशोक सिंह, संजय सिंह, प्रशांत सिंह, आनंद मोहन सिंह, मनोज सिंह, सचिच्तानंदन उपाध्याय, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भैरो सिंह, शक्तिान सिंह इत्यादि मौजूद रहे। बैठक का संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें