सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय गांव में मछली मार रहे कुछ युवकों को हैंड ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यूवको द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
 जानकारी अनुसार स्थानीय गांव के जरही बाग प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ युवक एक गढ़े में मछली मार रहे थे की लोहे का कुछ सामान उनके हाथ लगा। जब उन्होंने उसको साफ करके देखा वह बम जैसा दिखा। इसकी सूचना पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई । कुछ लोगों ने इसकी सूचना गहमर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेट को अपने कब्जे में ले लिया एवं उच्चाधिकारियों से इस बात को अवगत करा दिया। लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि ग्रेनेड काफी पुराना है और सेना का हो सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान का यह हैंड ग्रेनेड प्रतीत हो रहा है । इस संबंध में कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराने के पश्चात ग्रेनेड को सुरक्षित रख दिया गया है एवं बम निरोधक दस्ता को भी सूचित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top