हंडिया तहसील के सैदाबाद स्थित पहाड़पुर गांव में ज़िला प्रशासन की ओर से आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सरकार द्वारा गांव के विकास हेतु चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का रिव्यू किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा बेहतर काम किया गया है और ग्राम प्रधान द्वारा महिला सशक्तिकरण की विशेष ध्यान दिया गया है। चौपाल के दौरान कुछ शिकायतें भी सामने आईं , जिन्हें लिख लिया गया है।
सरकार द्वारा महिलाओं के चलाई जा रही योजनाओं को ग्राम प्रधान ने गांव की समस्त पात्र महिलाओं को इसका लाभ मुहैया कराया गया है। साथ ही मरेगा के तहत भी कराया गया कार्य सराहनीय है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सशक्तिकरण मे लोगों को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिस तरह से पहाड़पुर की ग्राम प्रधान संध्या मिश्रा ने महिलाओं को शौचालय, पीएम आवास ज्यादातर महिलाओं को दिया है । इसी तरह महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा देखने का नमूना मिलता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकार की सभी योजनाओं के बारे में गांव वासियों को विस्तार से बताया तथा गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी भी लिया व जन समस्याएं भी सुनी जिसका तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें