जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई 20 अप्रैल को
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग अनीता सिंह के द्वारा दिनांक 20.04.2022 को प्रातः 11ः00 बजे मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस, प्रयागराज के मीटिंग हाल में किया गया है। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलबध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जाये। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें