प्रतापगढ़। बाबागंज विधानसभा के सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने विधानसभा के करीब आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की।
गौरतलब हो कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों के द्वारा लोगों से लगातार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया जा रहा है इसी क्रम में सपा कर्मठ व संघर्षशील प्रत्याशी गिरीश पासी ने बाबागंज  क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क कर लोगों से सपा को वोट करने की अपील की लोगों तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन आज भी लोगों को चलने के लिए सड़क नहीं है। गड्ढा युक्त सड़क और शिक्षा का स्तर दयनीय होने के कारण यहां की यूवा गैर प्रांतों में जाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पिछड़ा व दलित समाज आज भी विकास की बाट जो रहा है। उन्होंने लोगों से बदलाव की दिशा में वोट करते हुए सपा को पूर्ण बहुमत के साथ जीताने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top