हर साल 26 जनवरी को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है I विश्व सीमा शुल्क संगठन द्वारा 1953 में इस दिन को मनाए जाने की शुरुआत की गई थी I इसी दिन बेल्जियम के ब्रुसेल्स में सीमा शुल्क सहयोग परिषद का उदघाटन सत्र आयोजित किया गया था । यह दिवस सीमा शुल्क प्रशासन की प्रभावशीलता और प्रभावकारिता को बढाने के लिए मनाया जाता है | अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन राजस्व संग्रह, सामुदायिक सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापर सांख्यकीय संग्रह को बढाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहता है |
इस साल अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस की थीम थी : "डेटा संस्कृति को अपनाकर और डेटा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करके सीमा शुल्क में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ाना I
केंद्रीय सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के तत्वाधान में सीमा शुल्क ( निवारक) आयुक्तालय लखनऊ द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी होने के कारण हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 जनवरी 2022 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का आयोजन किया गया I कोरोना काल के कारण वर्चुअल माध्यम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त आयात एवं निर्यात से सम्बंधित लोगों ने भी भाग लिया I कार्यक्रम का आरम्भ वर्चुअल दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ i इसके बाद श्री गणेश चन्द्र यादव, अपर आयुक्त ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस एवं गणतंत्र दिवस की बधाई देने के उपरान्त केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा लागू व्यापारिक सुबिधाओं एवं करदाताओं को मिलने वाली सहूलियतों का जिक्र किया I इसी क्रम में श्री राजकुमार जायसवाल, अधीक्षक ने भी आयात और निर्यात में केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा प्रदत्त सुविधाओं और नियमों में हुए सरलीकरण पर व्याख्यान दिया I
तत्पश्चात ट्रेड के प्रतिनिधियों श्री आर. के. जालान, उपाध्यक्ष, कौंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट , एवं श्री संदीप कुमार, प्रबंधक (वित्त), इंडियन आयल कारपोरेशन ने नए परिप्रेक्ष में उत्पन्न समस्याओं के निवारण में विभागीय अधिकारीयों द्वारा सहयोग की प्रशंसा की I तदोपरांत श्री अशोक कुमार, मुख्य लेखाधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर आधारित कविता प्रस्तुत की गयी I
अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के अवसर पर सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ द्वारा अपने अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया I पुरस्कृत अधिकारियों में सर्व श्री संजय तिवारी, संजय कुमार श्रीवास्तव, दोनों अधीक्षक, कृष्ण कान्त, अमित वर्मा, दोनों निरीक्षक, धीरेन्द्र कुमार और अजित सिंह, दोनों एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट शामिल थे, जिन्हें श्री अजय कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त एवं श्री गणेश चंद्र यादव, अपर आयुक्त द्वारा उत्कृष्टता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्र शेखर तिवारी, अधीक्षक द्वारा किया गया I समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती निहारिका लाखा, उपायुक्त के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ I इस पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री अविजित पेगू, उपायुक्त भी उपस्थित रहे | अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें