(स्वाति बनी एक दिन की पार्षद, चलाया सफाई अभियान)
वाराणसी:-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन - क्राय टीम द्वारा वाराणसी शहर की विभिन्न मलिन बस्तियों में शक्ति आराधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समुदाय के पुरुष वर्ग द्वारा देवी स्वरूपा किशोरियों की आराधना करते हुए बिना किसी भेदभाव के किशोरियों को विकास का अवसर प्रदान करने का शपथ लिया गया, वही दूसरे सत्र में “शिक्षा से सुरक्षा और स्वालंबन” विषय पर चर्चा करते हुए किशोरियों को बताया गया कि यदि वह शिक्षित होती है, तो अपने आप में सुरक्षा के मानक पहचान लेंगी और फिर आगे स्वालंबन की दिशा में बाधा रहित दौड़ में आगे बढ़ती जाएंगी | इस क्रम उन्हें बताया गया कि सबसे पहले किशोरियों को सुरक्षा की परिभाषा समझनी पड़ेगी कि वे अपने घर की चारदीवारी में सुरक्षित है या नहीं ? साथ ही शिक्षा और स्वालंबन की दिशा में घर से बाहर निकलते हुए अपने को सशक्त बनाये |
इस अवसर पर दानियालपुर में बालिकाओं को सशक्त एवं नेतृत्वकारी भूमिका में लाने के लिए एक बाल पहरुआ समूह की किशोरी स्वाति को प्रतीकात्मक रूप से पार्षद श्री दूधनाथ राजभर ने एक दिन का दायित्व सौंपा, जिसमे स्वाति ने बस्ती का भ्रमण कर लोगों को न सिर्फ साफ़-सफाई के लिए प्रेरित किया बल्कि अपनी अन्य सखियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए |
दानियालपुर, अमरपुर, पैगम्बरपुर, गढ़हिया, मीरघाट, रुप्पनपुर, हरिश्चन्द्र घाट, अम्बेडकरनगर और पुलकोहना में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 500 किशोरियों एवं पुरुषों ने सहभाग किया और बालिकाओं को आगे बढ़ाने और सशक्त करने का संकल्प लिया और उन्हें क्राई और रेनाल्ड कम्पनी के सहयोग से 5-5 पेन का गिफ्ट पैकेट भी भेंट किया गया |
संस्था की कार्यक्रम निदेशिका डॉ.रोली सिंह के निर्देशन में दीपिका, दीक्षा, सोना, अजित, स्नेहा, चेतना, सुधा, प्रीति, सरिता, आरती, अकलीमा आदि ने कार्यक्रम का संयोजन किया | इस अवसर पर पूनम, पुष्पा, सुनैना, मान्या, सोनम, स्वाति, कोमल, काजल, ख़ुशी आदि ने पियर लीडर के रूप में अपना योगदान दिया |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें