मुंबई /नालासोपारा में अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) की एक बैठक आहूत की गई। यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदरणीय रणजीत शिवकुमार अग्रहरि व मुंबई मंडल की टीम के मुंबई अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि एवं नालासोपारा युवा अध्यक्ष सागर अग्रहरि के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) अपने सांगठनिक स्वरूप को आगे विकसित करते हुए हौले हौले मजबूती से अग्रहरि समाज हित में कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है। समाज में अपनी संस्था के विस्तार में कदमताल करते हुए नित नए नए आयाम रच रही है। मुंबई (महाराष्ट्र) में स्व. प्यारेलाल महादेव गुप्ता के सद्प्रयास से शुरू अग्रहरियों को संगठित करने के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए सुजीत अग्रहरि अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रंजीत 
अग्रहरि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रंगीता अग्रहरि, वीरेंद्र हीरालाल अग्रहरि अध्यक्ष महाराष्ट्र, शिवकुमार अग्रहरि अध्यक्ष मुंबई (महाराष्ट्र),
राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष योगेश अग्रहरि (मुंबई) महाराष्ट्र के लगन से संस्था के विस्तार करने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाते हुए वसई विरार के नालासोपारा में स्थानीय समाज के अग्र बंधुओ को एकजुट कर अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) संगठन का प्रचार प्रसार कर संस्था की इकाई का गठन किया गया।जो इस प्रकार से है।
नालासोपारा की नई कार्यकारणी इस प्रकार है। अध्यक्ष सुनील माणिकलाल अग्रहरि, उपाध्यक्ष मोतीलाल बंशीलाल वैश्य, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार छोटेलाल वैश्य, महामंत्री शिवकुमार जमुना प्रसाद वैश्य, संगठन मंत्री (वसई) 
माणिक चंद्र दूधनाथ अग्रहरि, सचिव (नालासोपारा) जयप्रकाश छेदीलाल वैश्य, उप सचिव (नालासोपारा) राकेश कुमार छोटेलाल वैश्य, प्रचार मंत्री (नालासोपारा) दिनेश कृष्ण लाल वैश्य, प्रभारी अविनाश कुमार राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि, उप प्रभारी
(नालासोपारा) शिवकुमार शिवप्रसाद वैश्य, सलाहकार रामसेवक चौधरी, वरिष्ठ सदस्य/
राजकिशोर अग्रहरि, सदस्यगण संतोष रामवास अग्रहरि, शिवकुमार अलगू प्रसाद वैश्य, मनोज रामप्रसाद अग्रहरि, हरिश्चंद्र गंगाप्रसाद वैश्य समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य गण बनाए गए।इस मौके पर अग्रहरि समाज के लोग भी मौजूद रहे। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक मत से आगामी 7 अक्टूबर को अग्रहरि समाज के प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज की जयंती धूम धाम से मनाने का निश्चय किया गया है।

*यूथ कॉर्नर संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top