*युवक पर युवती के भगाने का परिजनों ने लगाया आरोप,मजडिहा गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में आक्रोश*

*जौनपुर नगर के एराकियाना मुहल्ला निवासी एक अल्पसंख्यक युवक द्वारा नगर निवासी एक छात्रा को भगा ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। फिलहाल पुलिस ने 48 घंटे का वक्त ले लड़की को बरामद करने का आश्वासन दिया।*
  *विगत दिनों नगर के एक लड़की को एक समुदाय विशेष का युवक लेकर फरार हो गया। परिजन लड़की को बरामद करने हेतु कोतवाली में तहरीर दे चुके हैं। लेकिन बालिग होने की बात कह कर पुलिस मामले में आनाकानी कर रही है। जिसके बाद आज लोग उग्र हो गये।*

*हिन्दू धर्म जागरण मंच काशी प्रांत के संगठन मंत्री शिवनारायण , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता रावत,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी श्रीष मोदनवाल आदि के नेतृत्व में बुढ़वा बाबा मंदिर पोखरा पर गुरुवार को बैठक आयोजित किया गया।* *बैठक के बाद लोग नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस व नेताओं में जमकर बहस बाजी हुआ।*
*लोगों ने पुलिस पर शासन के मंशानुरुप कार्य न करने का आरोप लगाया। वहीं मजडीहा गांव में वषों से चल रहा*

 *धर्मांतरण के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। गांव निवासी कुछ लोग एक परिवार को जबरदस्ती धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहे हैं।जिसकी शिकायत पुलिस में करने के बाद भी पीड़ित का शांति भंग में चालान करने के कारण हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोगों पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं कि पुलिस भी धर्मांतरण समर्थकों का साथ दे रही है।*

*रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top