आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर प्रदेश के जनपद पदाधिकारियों के साथ एक वेबीनार समय 3:00 से 4:00 के मध्य आयोजित की गई जिसमें विभिन्न जनपदों के जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड एवं आई०टी०कोऑर्डिनेटर ने प्रतिभाग किया जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा विश्व शांति दिवस पर जनपदों में किया किए गयें कार्यों का आख्या प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री राजेंद्र सिंह हंसपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा जनपदों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बतलाया गया कि विश्व शांति दिवस सन 1982 से मनाया जा रहा हैं, वर्ष 2001 तक यह दिवस सितंबर माह के तृतीय मंगलवार को मनाया जाता था यू०एन०आे० द्वारा वर्ष 2002  में 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाए जाने की घोषणा की गई तब से निरंतर प्रतिवर्ष 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता हैं जनपद पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गई वह विश्व शांति दिवस पर किए गए जनपदों में कार्यों की आख्या मुख्यालय की ईमेल.आई.डी. पर प्रेषित करेंगे इस अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारियों को विश्व शांति दिवस के अवसर पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया एवं तकनीकी सहयोग सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री अदनान हाशमी द्वारा किया गया ।*


*रिपोर्ट:शिव कुमार प्रजापति वराणसी*

एक टिप्पणी भेजें

 
Top